Indian Railway : रेलवे ने यात्रियों को बढ़ाई मुसीबत! सितंबर महीने में किया इन ट्रेनों को कैंसिल, देखें पूरी लिस्ट।।

Indian Railway : भारत देश में बहुत ज्यादा संख्या में यात्री प्रतिदिन ट्रेन में सफर करते हैं। ऐसे में यात्रियों के लिए रेलवे प्रतिदिन हजारों की संख्या में ट्रेन चलते हैं। आपको बता दें कि देश में अधिकतर व्यक्ति फ्लाइट के मुकाबले ट्रेन से ज्यादा पसंद करते हैं। आपको बता दें की फ्लाइट के मुकाबले ज्यादा सुविधाएं मिलते हैं। लेकिन पिछले कई दिनों से ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए कई मुश्किलें खड़ा हो गए हैं।क्योंकि रेलवे ने पिछले कुछ दिनों से काफी ट्रेनिंग कैंसिल किए हैं। बता दें कि सितंबर महीने में भी रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिए हैं। इसलिए अगर आप भी ट्रेन से सफर करने जा रहे हैं तो फिर पहले कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चेक कर ले तभी आप ट्रेन में सफर करने के लिए जाए।

Indian Railway : इसीलिए ट्रेन किया गया कैंसिल

आप सभी को बता दें कि भारतीय रेलवे का नेटवर्क बहुत ज्यादा बढ़ा है और रेलवे लगातार इस नेटवर्क को और बढ़ते जा रहे हैं। इसके लिए रेलवे अलग-अलग रेल मंडलों पर नया नया लाइन जोड़ने हैं। बता दें कि फिलहाल मध्य रेलवे के जमालपुर रेल मंडल के सतना रेलवे स्टेशन पर कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए प्रि नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग का काम हो रहे हैं। जिस कारण से रेलवे ने 16 सितंबर से लेकर 25 सितंबर के बीच कई ट्रेनो को कैंसिल किए हैं।

Indian Railway : रेलवे द्वारा यह ट्रेन किए गए हैं कैंसिल

आपको बता दें कि ट्रेन संख्या 11651- जमालपुर – सिंगरौली एक्सप्रेस 16 सितंबर से 27 सितंबर तक कैंसिल रहेंगे।

ट्रेन नंबर 11652 – सिंगरौली- जमालपुर एक्सप्रेस 17 सितंबर से 28 सितंबर तक कैंसिल रहेंगे।

ट्रेन नंबर 03225- दानापुर – सिकंदराबाद स्पेशल 19 सितंबर को कैंसिल रहेंगे।

ट्रेन नंबर 03226 – सिकंदराबाद- दानापुर स्पेशल 22 सितंबर को कैंसिल रहेंगे।

ट्रेन नंबर 05293 – मुजफ्फरपुर – सिकंदराबाद स्पेशल 17 सितंबर और 24 सितंबर को कैंसिल रहेंगे।

ट्रेन नंबर 05294 – सिकंदराबाद – मुजफ्फरपुर स्पेशल 19 सितंबर और 26 सितंबर को कैंसिल रहेंगे।

ट्रेन नंबर 07021- सिकंदराबाद – दानापुर स्पेशल 19 सितंबर को कैंसिल रहेंगे।

ये भी पढ़े >>> Jio Free Recharge Plan : जिओ यूजर्स को 1 साल फ्री मिल रहा है रिचार्ज प्लान, इस प्रकार करें 3599 वाले रिचार्ज प्लान के लिए अप्लाई।

ट्रेन नंबर 07022 – दानापुर – सिकंदराबाद स्पेशल 20 सितंबर को कैंसिल रहेंगे।

ट्रेन नंबर 07647 – सिकंदराबाद- दानापुर स्पेशल 14 सितंबर और 21 सितंबर को कैंसिल रहेंगे।

ट्रेन नंबर 07648- दानापुर – सिकंदराबाद स्पेशल 16 सितंबर और 23 सितंबर को कैंसिल रहेंगे।

ट्रेन नंबर 09025- वलसाड – दानापुर स्पेशल 16 सितंबर और 23 सितंबर को कैंसिल रहेंगे।

ट्रेन नंबर 09026- दानापुर – वलसाड स्पेशल 17 सितंबर और 24 सितंबर को कैंसिल रहेंगे।

ट्रेन नंबर 09033- उधाना – बरौनी स्पेशल 16 सितंबर, 18 सितंबर, 23 सितंबर और 25 सितंबर को कैंसिल रहेंगे।

ट्रेन नंबर 09034 – बरौनी – उधाना स्पेशल 18 सितंबर ,20 सितंबर, 25 सितंबर और 27 सितंबर को कैंसिल रहेंगे।

ट्रेन नंबर 09045- उधाना – पटना स्पेशल 20 सितंबर को कैंसिल रहेंगे।

ट्रेन नंबर 09046- पटना- उधाना स्पेशल 21 सितंबर को कैंसिल रहेंगे।

ट्रेन नंबर 09063 – वापी – दानापुर स्पेशल 17 सितंबर ,20 सितंबर, 21 सितंबर ,, 24 सितंबर को कैंसिल रहेंगे।

ट्रेन नंबर 09064- दानापुर- भेस्तान स्पेशल 19 सितंबर, 22 सितंबर ,23 सितंबर और 26 सितंबर को कैंसिल रहेंगे।

ट्रेन नंबर 09343 – डा .अंबेडकर नगर – पटना स्पेशल 19 सितंबर को कैंसिल रहेंगे।

ट्रेन नंबर 09344- पटना- डा.अंबेडकर नगर स्पेशल 20 सितंबर को कैंसिल रहेंगे।

ट्रेन नंबर 03417 – मालदा टाउन- उधना स्पेशल 15 सितंबर और 22 सितंबर तक कैंसिल रहेंगे।

ट्रेन नंबर 03418 उधना-मालदा टाउन स्पेशल 17 सितंबर और 24 सितंबर तक कैंसिल रहेंगे।

ये भी पढ़े >>> Bihar Land Survey : जमीन सर्वे पर लगेगी रोक, पटना हाई कोर्ट करेगा अहम फैसला।

Leave a Comment