Bihar Automatic Dakhil Kharij : पूरे बिहार भर में नीतीश सरकार की तरफ से जमीन दाखिल खारिज की प्रक्रिया को आसान बना दिया गया है। आप सभी को बता दे की जमीन रजिस्ट्री के बाद अब अलग से दाखिल खारिज करने के लिए अब आवेदन नहीं करने होंगे। वहीं राजस्व और भूमि सुधार मंत्रालय ने ( सुओ मोटो दाखिल खारिज) के नाम से यह नया नियम को लागू किए हैं। आईए विस्तार से जानते हैं ‘सुवो मोटो दाखिल खारिज’ नियम क्या है?
Bihar Automatic Dakhil Kharij : सुओ मोटो दाखिल खारिज नियम क्या है?
बिहार सरकार की तरफ से दाखिल खारिज के नियम में बदलाव करते हुए सुओ मोटो दाखिल खारिज नियम को लागू कर दिया गया है। जैसा कि आप सभी को पता होगा कि पहले दाखिल खारिज करने के लिए अलग से आवेदन करने होते थे। लेकिन अब जमीन रजिस्ट्री के साथ साथ अब दाखिल खारिज के प्रक्रिया को भी आसान बना दिया गया है। अब अलग से आपको किसी भी प्रकार की कोई फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है। रजिस्ट्री के समय ही आपकी जानकारी अंचल कार्यालय को भेजा जाएगा जिससे आपको दोबारा सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाने नहीं पड़ेंगे और समय भी आपके बचेंगे।
बिहार में होगा सुओ मोटो दाखिल खारिज
पहले जमीन खरीदने के बाद रजिस्ट्री करने के बाद भी आपको दाखिल खारिज के लिए अलग से आवेदन करने होते थे जिसे म्यूटेशन भी कहा जाता था। लेकिन यहां प्रक्रिया काफी समय लेने वाली होती थी और यह थकाऊ भी होती थी। लेकिन अब बिहार सरकार के यह नियम सुओ मोटो दाखिल खारिज नियम आसान बना दिया है। नए नियम के अनुसार जमीन की रजिस्ट्री समय ही दाखिल खारिज का अनुरोध अपने आप अंचल कार्यालय को चला जाएगा जिससे दाखिल खारिज की प्रक्रिया अपने आप शुरू हो जाती है।
ये भी पढ़े >>> Post Office Scheme : पोस्ट ऑफिस की सबसे अधिक ब्याज वाला स्कीम, जल्दी उठाएं फायदा ।।
समय के साथ बच जाएंगे आपके पैसे
इसके अलावा वित्त मंत्रालय ने भी इस प्रक्रिया को और प्रदेश बनाया है अगर जमीन की जमाबंदी के 15 दिन के भीतर कोई भी शिकायत मिलती है तो वित्त मंत्रालय मामले की जांच करेंगे और उसका निपटारा करने की कोशिश करेंगे। इसके साथ ही पंजीकरण विभाग और विभाग की आधिकारिक वेबसाइट को भी जोड़ा गया है जिससे की जमीन के रजिस्ट्री से जुड़ी सभी जानकारी विभाग को मिल जाए। इसलिए अब दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं पड़ेगा माना जा रहा है कि नए नियम से न सिर्फ लोगों का समय बचेगा इससे पैसे भी बचेंगे और सरकारी कामकाज को प्रदर्शित और तेज बनाया जाएगा।